Petrol-Diesel 8 July: पेट्रोल की कीमत अब लगभग पूरे देश में 100 के पार, जानिए आज कितना बढ़ा रेट
ABP News
पेट्रोल की कीमत अब लगभग पूरे देश में 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है. डीजल भी जोर पकड़ रहा है और जल्द ही देशभर में जल्द ही 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक उपलब्ध हो सकता है.
नई दिल्ली: आम जनता की जेब पर एक बार फिर मार पड़ी है. पेट्रोल, डीजल आज और महंगा हो गया. पेट्रोल आज 35 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हो गया है. दिल्ली में इंडियन ऑयल पंप पर पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर का हो गया है. देश के सभी बड़ी शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 100.23 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 100.62 रुपये प्रति लीटर हो गई. अन्य दो महानगरों (चेन्नई और मुंबई) में पेट्रोल की कीमतें कुछ समय पहले ही सेंचुरी का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. मुंबई में यह 29 मई को 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गई. मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 106.59 रुपये प्रति लीटर हो गई है.More Related News