
Petrol-Diesel 22 July: लगातार पांच दिन नहीं बढ़ी तेल की कीमत, जानिए- क्यों सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
ABP News
तेल की कीमतों में ठहराव का एक मुख्य कारण वैश्विक तेल की कीमतों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट है. जिसमें बेंचमार्क क्रूड 69 डॉलर प्रति बैरल है जो कुछ हफ्ते पहले 77 डॉलर प्रति बैरल से अधिक था.
Petrol-Diesel Price 22 July: तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. ये हफ्तों में सबसे लंबा ठहराव है. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है, जबकि डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर की अपरिवर्तित कीमत पर बेचा जा रहा है. रविवार से पेट्रोल पंप की कीमत स्थिर है. शनिवार को पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. मुंबई शहर में जहां पेट्रोल की कीमत 29 मई को पहली बार 100 रुपये के पार हो गई, वहीं आज तेल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर है. शहर में डीजल की कीमत भी 97.45 रुपये है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है. सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई है.More Related News