
Petrol Diesel 15 July: दो दिन ब्रेक के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का नया भाव
ABP News
देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 112.90 रुपये है और डीजल 103.15 रुपये प्रति लीटर है.
नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो दिन कोई बदलाव नहीं किया. दो दिन ब्रेक के बाद आज पेट्रोल-डीजल का भाव फिर बढ़ गया है. चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 31-39 पैसे और डीजल 15-21 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद देशभर में तेल की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का नया भाव 101.54 रुपये और डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर पर है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.23 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है.More Related News