Petrol Diesel 10 July: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने शहर का दाम
ABP News
देश में तेल की कीमतें पिछले दो महीने से अधिक समय से बढ़ रही हैं. पेट्रोल की कीमत अब लगभग पूरे देश में 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. डीजल भी पीछे-पीछे तेजी से इस दिशा में बढ़ रहा है.
Petrol Diesel Price Today 10 July: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इन दिनों जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है. तेल कंपनियों एक दिन राहत के बाद शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी कर दी. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. इसी के साथ दिल्ली में अब पेट्रोल 100.91 रुपये और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. एक दिन पहले शुक्रवार को तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. 1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत रेखा से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 100.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पिछले 70 दिनों में 10.51 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह, राजधानी में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 9.15 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई.More Related News