
Petrol Diesel: मुंबई और चेन्नई में डीजल लगा चुका है शतक, जानें दिल्ली और कोलकाता में क्या हैं ताजा रेट
ABP News
Diesel Rate: देश में पेट्रोल के दाम तो ज्यादातर जगह 100 रुपये के पार हैं ही लेकिन पेट्रोल के मुकाबले सस्ता ईंधन डीजल भी शतक लगा चुका है. यहां जानें चार प्रमुख राजधानियों में डीजल के दाम कितने हैं.
Diesel Rate Today: देश में लगातार 12 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं और इससे लोगों को कुछ राहत मिली है. आखिरी बार देश में 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ था और लगातार कई दिन की बढ़ोतरी में पेट्रोल-डीजल के रेट 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए थे. देश में कई शहर ऐसे हैं जिनमें डीजल के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चल रहे हैं और इनमें डीजल गाड़ियों को चलाने वालों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल के दाम भी शतक लगा चुके हैं और यहां डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है. वहीं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर के भाव पर बिक रहा है. यहां जानिए देश के चार महानगरों में डीजल के दाम क्या हैं-