Personal Loan: आपको 5 लाख के लोन पर किस बैंक में देना होगा सबसे कम ब्याज, कितनी आएगी किस्त, जानें
ABP News
पैसों की जरूरत होने पर लोग अक्सर बैंक से पर्सनल लोन लेते है. क्रेडिट स्कोर खराब न हो तो पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है. लोन के लिए हर बैंक की रेट अलग-अलग होती हैं और इसकी पहले तुलना करनी चाहिए.
हमें जब पैसों की जरूरत होती है तो अक्सर बैंक से लोन लेते हैं. कई ऐसी जरूरतें होती हैं जिनके पर्सनल लोन का सहारा लेना पड़ता है. क्रेडिट स्कोर ज्यादा खराब न हो तो पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है. इसके लिए हर बैंक की रेट अलग अलग होती हैं. और यह हर बैंक के आधार पर निर्भर करता है. ऐसे में आपको ब्याज, प्रोसेसिंग फीस, ईएमआई का पूरा गुणा-भाग करके ही लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए. ऐसे में समझने के लिए उदाहरण के लिए यह मानते हैं कि पांच लाख का लोन की जरूरत है. चूकिं लोन की अवधि के हिसाब से ईएमआई में बदलाव होता है तो अवधि 5 साल मानते हैं और चेक करते हैं कि किस बैंक से लोन लेने कितना ब्याज और ईएमआई देनी होगी.More Related News