
Personal Data Protection Bill: संसद में शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में पेश किया जा सकता है निजी डेटा सुरक्षा विधेयक, सूत्र ने जानकारी
ABP News
Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में निजी डेटा सुरक्षा विधेयक पेश किया जा सकता है. इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी है.
Personal Data Protection Bill: निजी डेटा सुरक्षा विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में पेश किया जा सकता है. इस बात की जानकारी सूत्रों की ओर से दी गई. फिलहाल यह विधेयक संसद की एक समिति के पास है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में संसद की संयुक्त समिति ने विधेयक की मसौदे रिपोर्ट पर चर्चा के लिए शुक्रवार को यह बैठक की, लेकिन इसमें रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया जा सका, क्योंकि प्रस्तावित विधेयक में कुछ और संशोधनों का सुझाव दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि समिति विधेयक पर मसौदे रिपोर्ट को मंजूरी देने के लिए 22 नवंबर को फिर से बैठक करेगी. समिति ने सोशल मीडिया क्षेत्र की बड़ी कंपनियों, यथा- ट्विटर और फेसबुक, ई-कॉमर्स कंपनियां और दूरसंचार कंपनियों समेत विभिन्न हितधारकों के साथ विधेयक पर व्यापक चर्चा की है.