
Periods: जानें पीरियड्स के दौरान महिलाएं क्यों नहीं छूती अचार, क्या है इसके पीछे की कहानी
Zee News
Periods Myth: पीरियड्स एक नॉर्मल प्रोसेस है, लेकिन समाज में आज पीरियड्स को लेकर कई मिथक है जिसका महिलाएं पालन करती हैं. इसी में से एक मिथ है कि पीरियड्स के दौरान अचार नहीं छूना चाहिए. आइए जानते हैं क्या यह सच है.
नई दिल्ली: Periods Myth: पीरियड्स एक नॉर्मल प्रोसेस होता है. लेकिन समाज में आज भी पीरियड्स को लेकर कई मिथक मौजूद है जिसका महिलाएं पालन करती है. पीरियड्स के दौरान महिलाओं कई तरह के नियम का पालन करना पड़ता है.
पीरियड्स के दौरान कमर में दर्द, मूड स्विंग्स जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसे में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान काम नहीं करवाया जाता ताकि उन्हें आराम मिले, लेकिन धीरे-धीरे ये नियम भेदभाव के रूप में तब्दील हो गए.
More Related News