![Pegasus Spyware मामले में इजरायली अखबार का बड़ा दावा, NSO कंपनी में थी खुफिया एजेंसी मोसाद की पैठ, कई फोन भी हैक कराए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/2ed523b4004d10c06d9bc55cd8baf433_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pegasus Spyware मामले में इजरायली अखबार का बड़ा दावा, NSO कंपनी में थी खुफिया एजेंसी मोसाद की पैठ, कई फोन भी हैक कराए
ABP News
Pegasus Latest Update: इजराइली अखबार ने पेगासस सॉफ्टवेयर मामले में बड़ा दावा कर सनसनी मचा दी है. अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एनएसओ में मोसाद की पैठ थी.
Pegasus Spyware Latest News: इजराइली अखबार ने पेगासस सॉफ्टवेयर मामले में बड़ा दावा कर सनसनी मचा दी है. अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कम्पनी NSO में खुफिया एजेंसी मोसाद की पैठ थी. पूर्व एनएसओ कर्मचारी के हवाले से छपी रिपोर्ट में इजरायली अखबार हारेट्ज़ ने दावा किया है कि मोसाद के अफसर कई बार विदेशी अधिकारियों को लेकर भी एनएसओ के मुख्यालय आते थे.
पूर्व कर्मचारी की पहचान उजागर किए बिना प्रकाशित की गई इस न्यूज रिपोर्ट के अनुसार मोसाद अधिकारी कई बार एनएसओ कंपनी को कुछ फोन हैक करने के लिए कहा करते थे. हालांकि रिपोर्ट में ऐसे किसी फोन नंबर या उससे जुड़ी पहचान के बारे में नहीं बताया गया है. न ही पूर्व एनएसओ कर्मचारी की तरफ से यह बताया गया कि इजरायल की खुफिया एजेंसी आखिर क्यों कुछ फोन हैक करने के लिए एनएसओ को कहा करती थी.