
Pegasus Spyware: पेगासस जासूसी के संभावित टारगेट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का आया नाम
ABP News
फोन टैपिंग स्कैंडल विवाद के बीच एक एनजीओ ने कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर के संभावित टारगेट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैंक्रों भी हैं.
पेगासस सॉफ्टवेयर से जासूसी का मामला सामने आने के बाद दुनिया में सियासी बवाल मचा हुआ है. इधर फोन टैपिंग स्कैंडल विवाद के बीच एक एनजीओ ने कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर के संभावित टारगेट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैंक्रों भी हैं. पेरिस का अभियोजक कार्यालय पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और राजनीतिक असंतुष्टों को निशाना बनाने के लिए इजराइल के एनएसओ ग्रुप द्वारा बनाये गये स्पाईवेयर के संदिग्ध व्यापक इस्तेमाल की जांच कर रहा है. स्पाईवेयर एक सॉफ्टवेयर होता है, जो किसी के कंप्यूटर में प्रवेश करता है, उसके उपयोगकर्ता के बारे में सूचना जुटाता है और उसे चोरी-छिपे किसी तीसरे पक्ष को भेजता है. अभियोजक के कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने निजता का हनन, डेटा का अवैध इस्तेमाल और अवैध तरीके से स्पाईवेयर बेचने के संभावित आरोपों की जांच शुरू की है. दो पत्रकारों और फ्रांसीसी खोजी वेबसाइट मीडियापार्ट की शिकायत पर यह जांच शुरू की गई है. इस हफ्ते प्रकाशित वैश्विक मीडिया समूह की एक जांच में पाया गया कि 50 देशों में 1,000 से अधिक लोगों को एनएसओ ग्राहकों ने इसके पेगासस स्पाईवेयर द्वारा संभावित निगरानी के लिए कथित तौर पर चयनित किया था. उनमें फ्रांस के पत्रकार और नेता भी शामिल थे.More Related News