Pegasus Spyware: कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों का संसद परिसर में प्रदर्शन, पेगासस मामले की SC की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग
ABP News
Pegasus Spyware: विपक्षी दलों के सांसदों ने पेगासस का उपयोग कर राहुल गांधी समेत कई प्रमुख व्यक्तियों की कथित तौर पर जासूसी करने के मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की है.
Pegasus Spyware: कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने पेगासस का उपयोग करके राहुल गांधी समेत कई प्रमुख व्यक्तियों की कथित तौर पर जासूसी किए जाने के मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग करते हुए शुक्रवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया. लोकसभा और राज्यसभा के कई कांग्रेस सदस्यों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक नेता कनिमोई और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कई अन्य सांसद इस मौके पर मौजूद थे. विपक्षी सांसदों ने अपने हाथ में एक बड़ा बैनर ले रखा था जिस पर ‘हम उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग करते हैं’ लिखा हुआ था.More Related News