Pegasus Spyware: आपके फोन को हैक कर सकता है पेगासस स्पाइवेयर, जानें कैसे रहें सेफ
ABP News
इस स्पाइवेयर को इजरायल की एक कंपनी ने बनाया था. यह लोगों के फोन को हैक कर लेता है और उन्हें इस बारे में पता भी नहीं चल पाता.
Pegasus Spyware: इजरायल की एक फर्म द्वारा बनाया गया पेगासस स्पाइवेयर एक बार फिर सुर्खियों में है. आखिरी बार भारत में लोगों ने इस स्पाइवेयर के बारे में 2019 में सुना था, जब कुछ व्हाट्सऐप यूजर्स को मैसेज मिला कि पेगासस ने उनके फोन को हैक कर लिया. जो इस स्पाइवेयर का शिकार हुए, उन लोगों में कई पत्रकार और एक्टिविस्ट शामिल थे. दुनिया भर में सरकारें इस स्पाइवेयर का काफी इस्तेमाल करती हैं. अक्सर खबरें आती हैं कि इसकी मदद से तमाम लोगों के फोन को हैक किया गया. लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह क्या है और कैसे ये लोगों का फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लेता है. क्या है पेगासस? पेगासस एक इजरायली कंपनी एनएसओ (NSO) ग्रुप द्वारा विकसित एक स्पाइवेयर है. यह पहली बार 2016 में सुर्खियों में आया था, जब एक अरब एक्टिविस्ट को एक संदिग्ध मैसेज मिलने के बाद इसको लेकर शक हुआ. माना जा रहा था कि पेगासस स्पाइवेयर आईफोन यूजर्स को टारगेट कर रहा था. इसके बाद एप्पल ने आईओएस का अपडेटेड वर्जन रिलीज किया था, जिसने कथित तौर पर उन सुरक्षा खामियों को दूर कर दिया था, जिसका उपयोग पेगासस फोन हैक करने के लिए कर रहा था. हालांकि इसके एक साल बाद एक्सपर्ट ने कहा था कि यह स्पाइवेयर एंड्रॉयड फोन को भी प्रभावित कर सकता है.More Related News