
Pegasus Spy Case: सरकार पर हमलावर विपक्ष, कहा- गले नहीं उतर रही केंद्र की सफाई, निष्पक्ष जांच हो
ABP News
अखिलेश यादव और मायावती ने कथित जासूसी कांड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इसी मुद्दे को लेकर आज संसद के मानसून सत्र में भी हंगामा देखने को मिला.
Pegasus Spy Case: इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के जरिये कई प्रमुख लोगों की कथित तौर पर जासूसी करवाने के मामले को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. विपक्षी दल लगातार इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को संसद के मानसून सत्र में भी हंगामा हुआ. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती भी जासूसी कांड को लेकर सरकार पर हमला बोलने से नहीं चूके. अखिलेश यादव ने इसे निजता के अधिकार का उल्लंघन कहा है. तो वहीं, मायावती ने निष्पक्ष और स्वतंत्र कार्रवाई की मांग की है.More Related News