Pegasus Spy Case: पेगासस मामले में फ्रांस के राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश, जासूसी लिस्ट में उनका भी नंबर
ABP News
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का नाम भी उस लिस्ट में शामिल है जो हैकिंग का शिकार हो सकते हैं. पैगासस जासूसी लिस्ट में मैक्रों का भी नंबर है. अब इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
Pegasus Spy Case: फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पेगासस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. फ्रेंच अखबार ली-मोंडे के मुताबिक, राष्ट्रपति का फोन भी पेगासस वायरस का संभावित शिकार हुआ है. बुधवार को फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने कहा कि राष्ट्रपति ने इस मामले में विस्तृत जांच की बात कही है. गौरतलब है कि ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का नाम भी उन 14 वर्तमान या पूर्व राष्ट्राध्यक्षों की सूची में शामिल है, जिन्हें कुख्यात इजराइली ‘स्पाइवेयर’ कम्पनी ‘एनएसओ ग्रुप’ के ग्राहकों द्वारा हैकिंग के लिए शायद लक्षित किया गया हो. ‘स्पाईवेयर’ एक सॉफ्टवेयर है, जो किसी के कम्प्यूटर में प्रवेश करके उसके बारे में सूचना जुटाता है और उसे चोरी-छिपे किसी तीसरे पक्ष को भेजता है.More Related News