Pegasus Scandal: शशि थरूर की अगुवाई वाली संसदीय समिति आईटी और गृह मंत्रालय से पूछेगी सवाल
ABP News
सूचना प्रौद्योगिकी पर बनी संसद की स्थायी समिति पेगासस मामले में आईटी और गृह मंत्रालय से पूछताछ करेगी. इस समित के अध्यक्ष कांग्रेस नेता शशि थरूर हैं. समिति में कई विपक्षी दलों के सांसद शामिल हैं.
पेगासस जासूसी कांड में शशि थरूर की अगुवाई वाली संसद की स्थायी समिति केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय से पूछताछ करेगी. पेगासस कांड में देश-विदेश के हजारों लोगों के नंबर पर हुई बातचीत को चुराने का आरोप है. दावा किया जा रहा है कि इजराइली पेगासस सॉफ्टवेयर से देश के कई पत्रकारों और नेताओं के फोन टेप हुए हैं और इन्हें सरकारों को मुहैया कराई गई है. यह मामला तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) की अध्यक्षता वाली IT मामलों में संसद की स्थायी समिति पेगासस (Pegasus) से जुडे़ ‘नागरिक डेटा सुरक्षा और सिक्योरिटी विषय को लेकर बैठक करेगी.More Related News