
Pegasus scandal पर NDTV से बोले प्रशांत किशोर, ''5 बार मोबाइल हैंडसेट बदला लेकिन जारी है हैकिंग''
NDTV India
एनडीटीवी से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पांच बार मोबाइल हैंडसेट बदला, लेकिन हैकिंग जारी है.
Pegasus Scandal : विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, केंद्रीय मंत्रियों समेत चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी Pegasus स्पाइवेयर का इस्तेमाल करने वाली अज्ञात कंपनी ने अपना निशाना बनाया था. इस मामले पर एनडीटीवी से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पांच बार मोबाइल हैंडसेट बदला, लेकिन हैकिंग जारी है. द वायर की रिपोर्ट में फोरेंसिक विश्लेषण के हवाले से लिखा गया है कि प्रशांत किशोर के फोन से हालही 14 जुलाई को छेड़छाड़ की गई थी.More Related News