Pegasus Project: BSF, RAW, सेना के अधिकारियों के नंबर भी टारगेट लिस्ट में
The Quint
Pegasus Project: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के दो अधिकारी, RAW के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय सेना के कम से कम दो अफसरों को संभावित सर्विलांस का टारगेट चुना गया था, bsf raw indian army officers phone numbers in possible pegasus surveillance list
पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Snoopgate) में नया खुलासा हुआ है. पता लगा है कि सर्विलांस का दायरा सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों तक फैलाया गया था. द वायर की नई रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के दो अधिकारी, RAW के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय सेना के कम से कम दो अफसरों को संभावित सर्विलांस (Pegasus Project) का टारगेट चुना गया था.इजरायली कंपनी NSO ग्रुप के पेगासस स्पाइवेयर से दुनियाभर के 10 देशों में करीब 50,000 नंबरों को संभावित सर्विलांस या जासूसी का टारगेट बनाया गया. लीक हुए डेटाबेस में 300 भारतीय फोन नंबर हैं.द वायर की रिपोर्ट कहती है कि 2018 में BSF के प्रमुख रहे केके शर्मा, BSF के इंस्पेक्टर जनरल जगदीश मैथानी, रिटायर्ड वरिष्ठ RAW अधिकारी जितेंद्र कुमार ओझा और उनकी पत्नी का नंबर संभावित सर्विलांस के लिए चुने गए थे.ADVERTISEMENTटारगेट लिस्ट में दो भारतीय सेना के अफसरों का भी नाम है. कर्नल रैंक के ये दो अफसर कुछ मुद्दों पर सरकार के खिलाफ कोर्ट गए थे. हालांकि, ये पता नहीं चल सका है कि इनमें से किसी भी नंबर की जासूसी हुई थी या नहीं. क्योंकि इसके लिए फोन की फॉरेंसिक एनालिसिस जरूरी है.ADVERTISEMENTपेगासस जासूसी कांडपेगासस से जासूसी और संभावित सर्विलांस की रिपोर्ट्स इंटरनेशनल पत्रकारों का एक कंसोर्टियम छाप रहा है. लीक हुए डेटाबेस की जांच फ्रांस की संस्था फॉरबिडेन स्टोरीज और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने की है. इसमें पता चला है कि दुनियाभर के पत्रकारों, एक्टिविस्ट और नेताओं के नंबर पेगासस की टारगेट लिस्ट में डाले गए थे. 18 जुलाई से अब तक कई रिपोर्ट्स छप चुकी हैं, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा समेत दो केंद्रीय मंत्रियों के नाम का खुलासा हुआ है.ADVERTISEMENTकई पत्रकारों पर भी कथित जासूसी हुई है. साथ ही पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला के फोन नंबर भी संभावित सर्विलांस के लिए चुने गए थे.हालांकि, भारत सरकार ने जासूसी में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है. केंद्र ने पेगासस प्रोजेक्ट को भारत की छवि खराब करने की कोशिश बताया है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News