
Pegasus Project: जासूसी कांड पर भारतीय और इंटरनेशनल मीडिया में कवरेज का अंतर
The Quint
Pegasus Project: जासूसी कांड पर भारतीय और इंटरनेशनल मीडिया में कवरेज का अंतर. कवरेज में है धरती-आसमान का अंतर. The gap between Indian and international media coverage on the spying scandal.
पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) - भारत के बड़े पत्रकारों, नेताओं और एक्टविस्ट की जासूसी के आरोप. जिन मीडिया संस्थानों के पत्रकारों की जासूसी का खुलासा किया गया, उन्होंने भी इस खबर के प्रति उदासीनता दिखाई. तो कैसा रहा इस बड़ी खबर पर भारतीय मीडिया का कवरेज और उसकी तुलना में इंटरनेशनल मीडिया ने इसे कितनी तवज्जो दी? इस रिपोर्ट में हम यही जानने की कोशिश करेंगे.इजरायली स्पाइवेयर पेगासस की मदद से कम से कम 300 भारतीय फोन नंबरों की जासूसी के खुलासे ने भारत में तूफान ला दिया है. इस खुलासे में दावा किया गया कि 40 पत्रकारों, कई राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों और एक्टिविस्टों की संभावित निगरानी की जा रही थी. संभावित निगरानी में हिंदुस्तान टाइम्स ,इंडिया टुडे ,नेटवर्क 18, द हिंदू एवं द इंडियन एक्सप्रेस जैसे मीडिया हाउसों के पत्रकार और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर तथा चुनाव अधिकारी अशोक लवासा तक का नाम शामिल है.भारतीय मीडिया में कवरेजभारत में सर्विलांस और प्राइवेसी से जुड़े इस महत्वपूर्ण खुलासे को भारतीय मीडिया में दी गई कवरेज को बहुत से बहुत 'असमान' ही कहा जा सकता है.न्यूज़ चैनल NDTV निर्धारित रिलीज से पहले, रात 9:00 बजे से रिपोर्ट के लाइव कवरेज के लिए तैयार था. इसमें पैनलिस्ट के तौर पर अल्ट न्यूज के सह संस्थापक प्रतीक सिन्हा शामिल थे तो साथ ही इंटरव्यू के लिए द वायर के संपादक एमके वेणु को बुलाया गया था. इसके अलावा NDTV एकमात्र अंग्रेजी चैनल था जिसने जासूसी के आरोप को पूरी कवरेज दी. दूसरी तरफ टाइम्स नाउ, इंडिया टुडे और अन्य ने सिर्फ NSO या सरकार की प्रतिक्रिया को ही जगह दी.Photo: Video screengrabPhoto: Video screengrabADVERTISEMENTइस बीच अगली सुबह न्यूजपेपर हिंदुस्तान टाइम्स के पहले पन्ने पर रिपोर्ट की बहुत थोड़ी चर्चा थी और बाकी विस्तार 9वें पेज पर जारी था. रिपोर्ट द्वारा किए गए खुलासे पर अखबार ने कोई संपादकीय नहीं छपा था. हिंदुस्तान टाइम्स की सिस्टर पब्लिकेशन, मिंट ने भी ऐसा ही किया और रिपोर्ट को केवल पहले पन्ने पर एक छोटे बॉक्स में कवर किया.हिंदुस्तान टाइम्सफोटो : स्क्रीनशॉटटाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने पहले पन्ने पर रिपोर्ट को कवर किया जिसका शीर्षक था "स्पाइवेयर की मदद से मंत्रियों, विपक्ष, पत्रकारों, बिजनेसमैनों की जासूसी: ...More Related News