Pegasus Phone Tap Issue: पेगासस मुद्दे पर TMC नेताओं ने घोड़े के साथ निकाला जुलूस, मदन मित्रा ने आंखों पर काली पट्टी बांध जताया विरोध
ABP News
पिछले सप्ताह कुछ मीडिया संगठनों के अंतरराष्ट्रीय समूह ने कहा था कि भारत में पेगासस स्पाइवेयर के जरिए 300 से अधिक मोबाइल नंबरों की कथित निगरानी की गयी.
इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस से जासूसी की रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्षी दल लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर है. इसको लेकर जहां संसद में विरोधी दलों के नेताओं की तरफ से हंगामा कर सरकार की तरफ से जवाब मांगा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने गुरूवार को घोड़े के साथ जुलूस निकाला. इसके साथ ही, पार्टी के नेता मदन मित्रा ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया.More Related News