Pegasus Issue: मॉनसून सत्र के दौरान संसद में बने गतिरोध के लिए विपक्षी दलों ने केन्द्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
ABP News
Pegasus Issue: विपक्षी दलों ने पेगासस के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि इसका जवाब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से दिया जाना चाहिए.
Pegasus Issue: मॉनसून सत्र के दौरान संसद में पेगासस जासूसी कांड, तीन नए विवादास्पद कृषि कानूनों समेत अन्य मुद्दों को लेकर बने गतिरोध के बीच विपक्षी दलों ने बुधवार को केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे 'अड़ियल और अभिमानी' करार दिया. एक संयुक्त बयान में विपक्षी दलों ने पेगासस के मुद्दे पर चर्चा करने की अपनी मांग पर अड़ते हुए कहा कि इसका जवाब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि पेगासस जासूसी कांड के बाद नए कृषि कानूनों के ऊपर भी चर्चा होनी चाहिए. पार्टियों ने मोदी सरकार पर संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए विपक्ष की छवि को खराब करने के लिए भ्रामक अभियान चलाने का आरोप लगाया. संयुक्त बयान में यह कहा गया कि- विपक्षी पार्टियां पेगासस के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा कराने की अपनी मांग पर एकजुट है और इसका जवाब गृह मंत्री की तरफ से दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.More Related News