![Pegasus Issue: सरकार बताए कि उसने पेगासस खरीदा या नहीं, मामले की निष्पक्ष जांच हो- कांग्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/ae8b08c4f36ba3b3ea9b446f51e009bb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pegasus Issue: सरकार बताए कि उसने पेगासस खरीदा या नहीं, मामले की निष्पक्ष जांच हो- कांग्रेस
ABP News
Pegasus Issue: कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि सरकार की तरफ से पेगासस को खरीदने या नहीं खरीदने, दोनों स्थिति में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
Pegasus Issue: कांग्रेस ने पेगासस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सरकार से सवाल किए जाने के बाद सोमवार को कहा कि केंद्र को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उसकी किसी एजेंसी ने इस स्पाईवेयर को खरीदा या नहीं. पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से पेगासस को खरीदने या नहीं खरीदने, दोनों ही परिस्थितियों में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बार-बार हमने सवाल पूछा, क्या एक शब्द में उत्तर नहीं दिया जा सकता था? गृह मंत्री ने पेगासस पर ब्लॉग लिखा, उस ब्लॉग की जगह एक लाइन लिख देते कि पेगासस देश के किसी मंत्रालय ने खरीदा है कि नहीं. प्रधानमंत्री जो रोजाना औसतन 14 ट्वीट करते हैं, एक ट्वीट इस पर कर देते, कि पेगासस खरीदा है कि नहीं.’’More Related News