![Pegasus: सऊदी की इस महिला ने पहली बार पकड़ा था जासूस पेगासस, आईफोन हैक होने के बाद दुनियाभर में मची हलचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/29cc0dc8cbfebdb4dc345f1e61eec71e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pegasus: सऊदी की इस महिला ने पहली बार पकड़ा था जासूस पेगासस, आईफोन हैक होने के बाद दुनियाभर में मची हलचल
ABP News
Pegasus Exposed : आपने पेगासस (Pegasus) के बारे में खूब पढ़ा होगा, सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली बार इस स्पाईवेयर का पता किसने लगाया. कैसे इस छिपे हुए स्पाईवेयर का पता चला. आइए जानते हैं.
How Pegasus Exposed : कुछ समय पहले पेगासस (Pegasus) खूब सुर्खियों में था. इसकी वजह इसका धांसू स्पाईवेयर था जो बिना भनक दिए दुनियाभर में कई बड़े लोगों की जासूसी कर रहा था. मामले सामने आया तो खूब हंगामा हुआ. इस सॉफ्टवेयर की खासियत पर भी खूब बात हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सॉफ्टवेयर का पता इसकी एक खामी की वजह से ही लगा था. इसका पता लगने के बाद इसे बनाने वाले NSO Group की मुसीबत बढ़ गई. एक महिला की शिकायत पर इसके खिलाफ वॉशिंगटन (Washington) में कानूनी कार्ऱवाई भी चल रही है. चलिए आपको बताते हैं कहां से इस रहस्य का पर्दा हटा था और कैसे.
यहां से शुरू हुआ शक