
Pegasus विवाद : IT मंत्री ने दी संसद में सफाई, लेकिन उनका खुद का नाम ही निकला 'टारगेट लिस्ट' में
NDTV India
कांग्रेस ने मांग की है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की जांच होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को चार साल पहले इजरायली स्पाईवेयर Pegasus के जरिए निशाने बनाने की टारगेट लिस्ट में पाया गया है. यह खुलासा आईटी मंत्री के द्वारा संसद में सरकार की ओर से इस मामले पर सफाई देने के कुछ देर बाद ही 'द वायर' की रिपोर्ट में हुआ. 'द वायर' की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा-कैडर के पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी को 2017 में तब उस संभावित सर्विलांस लिस्ट में शामिल किया गया था, जब वह भाजपा में शामिल नहीं हुए थे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 'ऐसा लगता है कि उनकी पत्नी के नाम पर एक और नंबर भी चुना गया.' वैष्णव के अलावा जल संसाधन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का नंबर भी कथित तौर पर उस लिस्ट में दिखाई दिया.More Related News