
Pegasus मामला : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की जांच की मांग
NDTV India
Pegasus एनडीए सरकार में सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग की है. नीतीश इससे पहले भी इस मामले को लेकर चिंता जता चुके हैं.
Pegasus scandal: एनडीए सरकार में सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग की है. नीतीश इससे पहले भी इस मामले को लेकर चिंता जता चुके हैं. जांच की मांग से संबंधित सवाल पर बिहार के सीएम ने कहा, 'बिल्कुल (जांच) होनी चाहिए. टेलीफोन टैपिंग की बात इतने समय से आ रही है, इस पर जरूर बात हो जानी चाहिए, चर्चा हो जानी चाहिए. हम तो पहले ही दिन पूछे. आजकल तो जानते नहीं कि ये चीज कई तरह से कौन कर लेगा, इस पर पूरे तरीके से एक-एक बात को देखकर उचित कदम उठानी चाहिए लेकिन क्या हुआ है क्या नहीं, हम संसद पर निश्चित रूप से इस पर मेरी समझ से जांच कर लेनी चाहिए ताकि जो भी कुछ हो सामने आ जाए.'More Related News