Pegasus जासूसी: पत्रकारों के फोन हैक करने पर फ्रांसीसी एजेंसी ने लगाई मुहर, बनी विश्व की पहली सरकारी एजेंसी
NDTV India
भारत सरकार ने ऐसे किसी तरह के जासूसी घोटाले को खारिज किया है. इसके साथ ही सरकार ने सरकार के अंदर और सरकारी एजेंसियों के अंदर भी स्पाइवेयर के इस्तेमाल की जांच की मांग को खारिज कर दिया है. हालांकि, इस विवाद ने फ्रांस में बहुत मजबूत कार्रवाई को उकसाया है, जहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जासूसी कांड के संभावित लक्ष्यों में से एक थे.
फ्रांस की राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ANSSI ने देश की ऑनलाइन खोजी पत्रिका मीडियापार्ट के दो पत्रकारों के फोन पर पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus Spyware) की मौजूदगी की पुष्टि की है. प्रकाशन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. किसी सरकारी एजेंसी द्वारा वैश्विक स्नूपिंग घोटाले की दुनियाभर में यह पहली पुष्टि है.More Related News