
Peepal Leaf Benefits: पीपल के पत्तों का रस है सेहत के लिए फायदेमंद, हृदय और फेफड़े रहेंगे स्वस्थ
Zee News
पीपल का पेड़ सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं बल्कि सेहत के लिहाज से भी कई तरह से फायदेमंद है. पीपल की पत्तियां, फल, जड़ और छाल सभी औषधीय गुणों से भरपूर हैं.
नई दिल्ली: पीपल का पेड़ धार्मिक रूप से कितना महत्वपूर्ण है ये तो आप जानते ही होंगे. ऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ () में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और शिव तीनों का वास होता है. इसलिए पीपल के पेड़ की पूजा भी की जाती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि नीम के पेड़ (Neem Tree) की ही तरह पीपल के पेड़ की भी पत्तियां, फल, जड़ और छाल- सभी औषधीय गुणों (Medicinal properties) से भरपूर होते हैं और सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद माने जाते हैं. आयुर्वेदिक ग्रंथों (Ayurveda) में पीपल के पेड़ और इसकी पत्तियों के अनेक गुणों के बारे में बताया गया है. आयुर्वेद की मानें तो वात, पित्त और कफ- इन तीन दोषों की वजह से होने वाली कई तरह की बीमारियों को दूर करने में मदद कर सकता है पीपल. इसके अलावा खून साफ करने और पेट साफ करने में भी मददगार है पीपल की पत्तियां.More Related News