
Pearl V Puri Case: पर्ल वी पुरी को जमानत मिलने पर Nia Sharma ने जताई खुशी, कहा- मैं सही के साथ हूं
ABP News
रेप के आरोपों में फंसे एक्टर पर्ल वी पुरी को जमानत मिल गई है. इसे लेकर उन्हें फैन्स का समर्थन भी मिल रहा है. वहीं एक्ट्रेस निया शर्मा ने इस पर खुशी जाहिर की है.
रेप के आरोपों में फंसे पर्ल वी पुरी को जमानत मिल गई है. नागिन 3 एक्टर पर्ल वी पुरी को पोक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्हें 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था. हालांकि पूरी इंडस्ट्री की तरफ से इस दौरान उन्हें सपोर्ट मिलता भी दिखा है. वहीं इस बीच एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी एक्टर के सपोर्ट में बातें कही हैं. साथ ही उन्हें जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की है. निया शर्मा ने कहा कि वो पर्ल वी पुरी के साथ खड़ी हैं. सही के साथ हूं-निया शर्माMore Related News