
Pearl V Puri Case को लेकर ट्विटर पर देवोलीना भट्टाचार्जी से भिड़ी थीं निया शर्मा, अब मांगी माफी
ABP News
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और निया शर्मा के बीच पर्ल वी पुरी केस को लेकर ट्विटर पर जुबानी जंग हुई. निया शर्मा को इसका अहसास होने के बाद उन्होंने देवोलीना से माफी मांगी.
टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं. उनके खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. उनपर एक नाबालिग लड़की का रेप का आरोप है. टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स पर्ल वी पुरी के साथ अपना समर्थन दिखा रहे हैं. हालांकि कुछ सेलेब्स ने पीड़िता और पीड़िता की पहचान उजागर कर दी है. कई लोग विक्टिम को ट्रोल कर रहे हैं. इस पर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भड़क गई. देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्विटर पर उन सेलेब्स पर अपना गुस्सा निकाला जिन्होंने पीड़िता की पहचान का खुलासा किया. उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी को पर्ल वी पुरी का सपोर्ट करना है तो पुलिस स्टेशन जाओ, कैंडल मार्च निकालो और भूख हड़ताल करो. देवोलीना के इस ट्वीट पर निया शर्मा ने रिप्लाई दिया.More Related News