PCOD Side Effects: पीसीओडी की वजह से हो सकते हैं ये 5 गंभीर नुकसान
NDTV India
Effect Of PCOD On Body: पॉलीसिस्टिक डिम्बग्रंथि रोग (पीसीओडी), या पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम जिसे पीसीओएस के रूप में भी जाना जाता है. यह एक ऐसी स्थिति जो एक महिला के हार्मोन के स्तर, अनियमित पीरियड्स और अंडाशय में अल्सर जैसी समस्याएं लेकर आती है.
Effect Of PCOD On Body: पीसीओएस लक्षणों या "सिंड्रोम" का एक समूह है जो एक महिला के अंडाशय, प्रजनन अंगों को प्रभावित करता है जो एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का उत्पादन करते हैं. यह महिलाओं को प्रभावित करने वाली एक बहुत ही सामान्य स्थिति है. पीसीओएस / पीसीओडी वाली महिलाएं अधिक मात्रा में पुरुष हार्मोन का उत्पादन करती हैं और यह हार्मोनल असंतुलन अनियमित मासिक धर्म का कारण बनता है जो उनके गर्भवती होने के लिए कठिन बना देता है. इससे चेहरे और शरीर पर बालों का उगना और गंजापन भी होता है. हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और हृदय रोग जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में योगदान कर सकती है.More Related News