
PCB Chief Ramiz Raja ने स्वीकारी सच्चाई, कहा- ‘भारत ना हो तो हम सड़क पर आ जाएं’
Zee News
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने यह सच्चाई स्वीकार कर ली है कि भारत के बिना पाकिस्तानी क्रिकेट का कोई वजूद नहीं. एक बैठक में उन्होंने कहा है कि यदि भारत आईसीसी फंडिंग रोक दे तो पाकिस्तानी क्रिकेट खत्म हो जाएगा.
इस्लामाबाद: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम का दौरा रद्द होने से बौखलाए पाकिस्तान ने जमकर बयानबाजी की थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पूर्व कमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) भी अपने बयानों से सुर्खियों में आ गए थे. अब रमीज राजा एक और बयान चर्चा में है, जो उन्होंने भारत को लेकर दिया है. PCB चीफ ने अंतर-प्रांतीय को-ऑर्डिनेशन पर सीनेट की स्थायी समिति के साथ बैठक में कुछ ऐसा कहा है जिसे पचाना पाकिस्तानियों के लिए मुश्किल होगा, लेकिन यही सच्चाई है.
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि पीसीबी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की फंडिंग से ज्यादा आत्मनिर्भर होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड पचास प्रतिशत आईसीसी की फंडिंग से चलता है. वहीं, आईसीसी को 90 प्रतिशत फंडिंग भारत से आती है. मुझे डर है कि अगर भारत आईसीसी को फंडिंग करना बंद कर देता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से खत्म हो सकता है. यानी एक तरह से राजा ने यह साफ कर दिया कि भारत न हो तो पाकिस्तान सड़क पर आ जाएगा.