![PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाई, 'A' कैटेगरी में शामिल हुए बाबर आज़म](https://static.wahcricket.com/en/prod/wp-content/uploads/2019/12/Babar-Azam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाई, 'A' कैटेगरी में शामिल हुए बाबर आज़म
ABP News
बाबर के अलावा हसन अली, रिजवान और शाहीन अफरीदी को सर्वाधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा गया है. हालांकि, बोर्ड ने खुलासा नहीं किया है कि खिलाड़ियों को कितनी धनराशि का भुगतान किया जाएगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मोहम्मद हफीज और हारिस सोहेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अगले सत्र के लिये केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया है जबकि कप्तान बाबर आजम को ए श्रेणी में जगह दी गयी है. पीसीबी ने कुल 20 क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया है. उसने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों का वेतन 25 प्रतिशत बढ़ाने का भी फैसला किया है. आजम के अलावा हसन अली, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को सर्वाधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी ‘ए’ में रखा गया है. हालांकि, बोर्ड ने खुलासा नहीं किया है कि खिलाड़ियों को कुल कितनी धनराशि का भुगतान किया जाएगा.More Related News