
PCB की मुश्किलें नहीं हो रही हैं कम, इस वजह से PSL शुरू होने में हो रही है देरी
ABP News
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल को यूएई शिफ्ट करने का फैसला किया है. लेकिन यूएई में कोरोना वायरस के कड़े प्रोटोकॉल की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मुश्किल में फंसा हुआ है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 के दूसरे हिस्से को यूएई में शिफ्ट करने का एलान किया है. पीएसएल के बाकी बचे मैचों को कवर करने के लिये अबुधाबी पहुंचे भारत के 16 सदस्यीय प्रसारण दल को अभी तक स्थानीय सरकार के संबंधित अधिकारियों से मंजूरी नहीं मिली है. पीसीबी ने कहा है कि इसी वजह से टूर्नामेंट को शुरू करने में देरी हो रही है. पीएसएल के बाकी बचे 20 मैचों का आयोजन अबुधाबी में किया जाना है. इससे पहले मार्च में कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के बाद इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था.More Related News