
PBKS vs SRH Live Score: जीत के इरादे के साथ पंजाब से भिड़ेगा हैदराबाद, वॉर्नर की टीम का पलड़ा भारी
NDTV India
IPL 2021 PBKS vs SRH Score: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ होगा. एक तरफ जहां पंजाब को टूर्नामेंट में केवल एक जीत मिली है तो दूसरी ओर हैदराबाद की टीम एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई हैै
IPL 2021 PBKS vs SRH Score: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ होगा. एक तरफ जहां पंजाब को टूर्नामेंट में केवल एक जीत मिली है तो दूसरी ओर हैदराबाद की टीम एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई हैै. ऐसे में हैदराबाद इस सीजडन में जीत का खाता खोलने चेन्नई में उतरेगाा. हैदराबाद के बल्लेबाज अहम मौके पर असफल हो रहे हैं. ऐसे में केन विलियमसन की वापसी आजके मैच में हो सकती है. विलियमसन के आने से हैदराबाद का मध्यक्रम संतुलित हो जाएगा. अभी तक जो भी मैच हैदराबाद ने खेले हैं उसमें मध्यक्रम का अस्थिर रहना हार का अहम कारण बना है. डेविड वॉर्नर ने पहले ही प्लेइंग इलेवन में होने वाले बदलाव के संकेत दे चुके हैं. दूसरी ओर पंजााब की टीम इस मैच में पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी. इस मैच में पंजाब चाहेगी कि उनके विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और निकोलस पूरन धमाकेदार पारी खेलकर विरोधी गेंदबाजों को परेशान करें. वैसे, आीईपीएल में हैदराबाद का पलड़ा पंजाब से भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 16 मैच हुए हैं जिसमें हैदराबाद को 11 मैच में जीत मिली है. वहीं, पंजाब केवल 5 मैच ही जीत पाया है.More Related News