
PBKS Vs SRH: टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में हैदराबाद, पंजाब से होगी टक्कर, देखें संभावित XI
NDTV India
PBKS Vs SRH, 14th Match of IPL 2021: बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण अपने पहले तीनों मैच गंवाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और किसी एक विभाग की नाकामी से अपेक्षित शुरुआत नहीं कर पाने वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम बुधवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में आमने सामने होंगी तो उनकी निगाह केवल जीत पर टिकी रहेगी. डेविड वार्नर की अगुवाई वाले सनराइजर्स की शुरुआत इस सत्र में निराशाजनक रही है.
PBKS Vs SRH, 14th Match of IPL 2021: बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण अपने पहले तीनों मैच गंवाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और किसी एक विभाग की नाकामी से अपेक्षित शुरुआत नहीं कर पाने वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम बुधवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में आमने सामने होंगी तो उनकी निगाह केवल जीत पर टिकी रहेगी. डेविड वार्नर की अगुवाई वाले सनराइजर्स की शुरुआत इस सत्र में निराशाजनक रही है. उसकी टीम ने अब तक तीन मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए मामूली अंतर से अपने मैच गंवाये हैं और उसने खाता नहीं खोला है. पंजाब की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही है. केएल राहुल के नेतृत्व में टीम को तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़े स्कोर वाले पहले मैच में बमुश्किल अपने स्कोर का बचाव किया था लेकिन इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उसके बल्लेबाज तो दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके गेंदबाज अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाये थे.More Related News