
PBKS vs RCB: आशीष नेहरा ने आरसीबी की हार के बाद विराट की इस रणनीति पर उठाया सवाल
NDTV India
IPL, PBKS vs RCB: विशेषज्ञ और मीडिया विराट की इस रणनीति को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की बल्लेबाजी बुरी तरह से चरमरा गयी. पिछले सभी मैचों विराट कोहली ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) को स्लॉग ओवर स्पेशलिस्ट के रूप में इस्तेमाल किया है.
केएल राहुल (KL Rahul) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 34 रन से हराया, तो अब विराट कोहली (Virat Kohli) की रणनीति पर सवाल उठ रहा है. विशेषज्ञ और मीडिया विराट की इस रणनीति को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की बल्लेबाजी बुरी तरह से चरमरा गयी. पिछले सभी मैचों विराट कोहली ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) को स्लॉग ओवर स्पेशलिस्ट के रूप में इस्तेमाल किया है. शुरुआती कुछ मैचों में विराट का यह तरीका बहुत ही कारगर साबित हुआ, लेकिन पिछले दो मैचों में स्लॉग ओवरों में चेन्नई और पंजाब के खिलाफ क्रमश: 37 और 22 रन खर्च किए.More Related News