
PBKS vs KKR IPL 2021 Match Live Score: केकेआर आज तोड़ पाएंगे पंजाब के खिलाफ हार का सिलसिला, टॉस कुछ ही देर में
NDTV India
PBKS vs KKR IPL live score 2021: केकेआर की समस्या यह हो चली है कि ओपनरों की एप्रोच फिट नहीं बैठ रही, तो कप्तान मोर्गन सहित मिड्ल ऑर्डर के बल्लेबाज एक ईकाई के रूप में नहीं खेल पा रहे है. और अगर हालात नहीं सुधरे, तो उसकी समस्याएं और गहरी होती जा रही हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में आज खेले जाने वाले इकलौते मुकाबले में अब से कुछ ही देर बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ होगा. केकेआर के कप्तान इयॉन मोर्गन ने अपने बल्लेबाजों से दम दिखाने का अनुरोध किया है. कप्तान का अनुरोध आज काम करेगा, यह भी समय पर दिखाई पड़ेगा. फिलहाल तो केकेआर चार हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में फिसड्डी बना हुआ है. वहीं, पंजाब के पास जरूर यह मुकाबला खुद को चौथे नंबर पर ले जाने का अच्छा मौका है, जिसने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. सात बजे टॉस के बाद हम आपको दोनों टीमों की फाइनल इलेवन के बारे में बताएंगे. तब तक आप संभावित इलेवन जरूर देख लें.More Related News