PBKS vs KKR: जीत पर कप्तान राहुल ने कहा- 'हमें अब ऐसे करीबी मैच खेलने की हो गई है आदत'
ABP News
Punjab vs Kolkata: IPL 2021 में कल खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने KKR की टीम को पांच विकेट से मात दी. अंतिम ओवर में कप्तान राहुल आउट हो गए जिसके बाद ये मैच फ़ंसता नजर आ रहा था.
Punjab vs Kolkata: आईपीएल 2021 में कल खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पांच विकेट से मात दी. पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 55 गेंदो में चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 67 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. कप्तान केएल राहुल इस जीत से बेहद खुश दिखे और उन्होंने कहा कि हमनें बेहतरीन और स्मार्ट तरीके से आज का मैच खेला. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ऐसे करीबी मुकाबले खेलने की आदत हो गई है और हम खुशी से ये दो पॉइंट्स रख लेंगे.
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी. अंतिम ओवर में कप्तान राहुल आउट हो गए जिसके बाद ये मैच फ़ंसता नजर आ रहा था. जब वह पवेलियन लौटे तो पंजाब को जीत के लिए चार गेंदो में चार रनों की दरकार थी. हालांकि शाहरुख खान ने छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी. मैच के बाद राहुल ने कहा, "हमें अब ऐसे मैच खेलने की आदत हो गई है, मैं खुशी से ये दो पॉइंट्स रख लुंगा."