
PBKS vs GT: महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो की स्पेशल लिस्ट में शामिल हुए राहुल तेवतिया, नाम किया यह खास रिकॉर्ड
ABP News
गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराया. राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात के लिए राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों में छक्के जड़े और टीम को जीत दिला दी. राहुल ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे इससे महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए. तेवतिया आईपीएल में जीत के लिए 5 या 6 रनों की जरूरत होने पर आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
पंजाब किंग्स ने गुजरात की पारी का आखिरी ओवर ओडियन स्मिथ को दिया. ओडियन के ओवर की पहली गेंद वाइड हो गई. इसके बाद उन्होंने फिर से बॉल डाली. लेकिन तभी हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए. इसके बाद दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया ने एक रन लिया. मिलर ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया और चौथी गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद पांचवीं और छठी गेंद पर राहुल तेवतिया ने छक्का जड़ दिया.