PBKS vs CSK IPL 2021 Match Live Score: पलड़ा थोड़ा पंजाब का भारी, एमएस धोनी का 'डबल टेस्ट', टॉस कुछ ही देर में
NDTV India
PBKS vs CSK IPL live score 2021:आज चेन्नई का प्रतिद्वंद्वी पंजाब किंग्स हैं. इन्होंने अपने अभियान का आगाज राजस्थान के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत के साथ किया. जीत के अलावा पंजाब ने अपनी कुछ समस्याएं भी सुलझायीं. केएल राहुल ने अपने 91 रन के लिए आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. गेल फॉर्म में दिखे, तो दीपक हूडा ने 28 गेंदों पर 64 रन बनाकर हैरान कर दिया. अगर कागज पर दिग्गजों को अलग रख दिया जाए और पैमाना सिर्फ पहले मैच के प्रदर्शन को बनाया जाए, तो पलड़ा केएल राहुल की टीम की तरफ थोड़ा झुक रहा है.
Punjab Kings vs Chennai Super kings Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के तहत आज के इकलौते मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें कुछ ही देर बाद आमने सामने होंगी. पिछले संस्करणों में चेन्नई ने स्पिन फ्रेंडली पिचों पर अपना झंडा गाड़ा है. इसमें चेन्नई की चिदंबरम स्टेडियम की पिच अहम रही है, लेकिन इस आईपीएल ने टीम धोनी के लिए हालात बदल दिए हैं. थोड़ा सा बदलाव यह हुआ है कि अब कोई टीम घरेलू मैदान पर नहीं खेल रही है. इस बार सीएसके की टीम अपने शुरुआती पांच मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही है और यहां के हालात चेन्नई से एकदम विपरीत हैं. चेन्नई अब जबकि दिल्ली के हाथों अपना पहला मैच हार गयी, लेकिन उनके रवैये में बदलाव दिखा है और शुरुआती दो विकेट गिरने के बावजूद रैना और मोइन अली ने आक्रामक क्रिकेट खेली. चेन्नई जानता है कि उन्हें यहां और बेहतर करने की जरूरत है.More Related News