Paytm Share Update: जानें क्यों अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर दी Paytm के शेयर खरीदने की सलाह?
ABP News
Paytm Share Update: पेटीएम के शेयर में लिस्टिंग के बाद से ही गिरावट देखी जा रही है. पेटीएम का आईपीओ प्राइस 2,150 रुपये था जो अब 600 रुपये के नीचे 597 रुपये पर के भाव पर बंद हुआ।
Paytm Share Update: पेटीएम के शेयर में बिकवाली जारी है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने पेटीएम के शेयर में और गिरावट की आशंका जताई है. लेकिन भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने निवेशकों को पेटीएम (Paytm) के शेयर खरीदने की सलाह दी है. अशनीर ने ट्वीट कर लिखा कि पेटीएम का शेयर चीखकर खरीदने को कह रहा है.
Ashneer Grover ने अपने ट्वीट में लिखा, "पेटीएम का शेयर खरीदने का यही सबसे सही मौका है. इसकी वैल्यू 7 अरब लगी थ. सिर्फ फंड से 4.6 अरब डॉलर जुटाए गए थे. कैश इन हैंड करीब 1.5 अरब डॉलर होने चाहिए. ऐसे में 600 रुपये के मार्केट प्राइस पर, बाजार यह कह रहा है कि पिछले 10 सालों में 3.1 अरब डॉलर खर्च करके 5.5 अरब डॉलर की वैल्यू बनाई गई है. यह बैंक के FD रेट से भी कम है. इसे खरीदे लें.