Paytm, PhonePe, Amazon Pay यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब ATM से कैश भी निकाल सकेंगे
Zee News
RBI on Digital Wallet: अगर आप Paytm, MobiKwik PhonePe, Amazon Pay या फिर Gpay जैसे डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. रिजर्व बैंक ने एक नया सर्कुलर जारी किया है.
नई दिल्ली: RBI on Digital Wallet: अगर आप Paytm, MobiKwik PhonePe, Amazon Pay या फिर Gpay जैसे डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. रिजर्व बैंक ने एक नया सर्कुलर जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि बैंक या नॉन बैंक की ओर से जारी सभी प्रीपेड पेमेंट इंस्टूमेंट्स यानी PPIs 31 मार्च 2022 से interoperable हो जाएंगे. RBI के इस आदेश का मतलब ये हुआ कि फुल KYC (Know-Your-Customer ) वाले यूजर्स अब अपने वॉलेट से किसी दूसरे अलग कंपनी के वॉलेट में पैसा भेज और मंगा पाएंगे. यानी जरूरी नहीं कि Paytm से पैसा सिर्फ Paytm में ही भेजा जाए, आप PhonePe के वॉलेट में भी पैसे भेज सकते हैं या फिर मंगवा सकते हैं.More Related News