
Paytm News: तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा, सालाना आधार पर लोन वितरण 400 फीसदी से ज्यादा बढ़ा
ABP News
Paytm News: वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में नवंबर तक कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है, ये आप यहां जान सकते हैं. पेटीएम ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दी है कि कंपनी की लगातार अच्छी ग्रोथ हो रही है.
Paytm News: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 कम्यूनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के 2 महीनों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है, इसका अपडेट जारी किया है. इसमें कंपनी के अलग-अलग सेगमेंट में मिले कारोबारी नतीजों के आधार पर ये कहा गया है कि तीसरी तिमाही में पेटीएम ने मजबूत ग्रोथ दिखाई है और लगातार कंपनी के प्रदर्शन में बेहतरीन इजाफा हो रहा है. इसे आंकड़ों के जरिए आप यहां समझ सकते हैं.
Paytm के लोन वितरण में 414 फीसदी का जबरदस्त उछालपेटीएम के लोन डिस्बर्सल या लोन वितरण में साल दर साल आधार पर 414 फीसदी का जबरदस्त इजाफा देखा गया है और इसके प्लेटफॉर्म पर ये आंकड़ा 2 करोड़ 70 लाख यानी 2.7 मिलियन रहा है. वहीं इसकी कर्ज वितरण वैल्यू में भी सालाना आधार पर बढ़त देखी गई है. ये 178 मिलियन डॉलर या 13.2 अरब डॉलर पर आई है जो कि साल दर साल आधार पर 375 फीसदी का उछाल है.