
Paytm IPO Listing: पेटीएम के शेयर्स NSE पर 1950 रुपये पर लिस्ट, BSE पर 1955 रुपये पर लिस्ट, नहीं मिला लिस्टिंग गेन
ABP News
देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम लाया था और आज बीएसई और एनएसई पर इसके शेयर 1950-1955 रुपये पर लिस्ट हो गए हैं और इसके निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला है.
Paytm IPO Listing: देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गए हैं और ये एनएसई पर 1950 रुपये और बीएसई पर 1955 रुपये पर लिस्ट हुअ हैं. हालांकि आईपीओ प्राइस से नीचे लिस्ट होने का संकेत पहले ही मिल गया जब ये बीएसई पर 1955 रुपये पर सेटल होता हुआ दिखा.
जानें पेटीएम के आईपीओ के बारे में देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का आईपीओ 8 नवंबर से 10 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. पेटीएम के इश्यू का प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये के बीच था. हालांकि ये आईपीओ बेहद चर्चा के बावजूद सिर्फ 1.89 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था जो कि अनुमान से बेहद कम साबित हो पाया.