
Paytm IPO Allotment: कल होगा देश के सबसे बड़े IPO का अलॉटमेंट, आपको भी मिले हैं या शेयर्स या नहीं, इस तरह से करें चेक
ABP News
Paytm IPO Check allotment: कल यानी 15 नवंबर को पेटीएम के शेयर्स का अलॉटमेंट हो रहा है. आप बीएसई (BSE Website) की ऑफिशियल वेबसाइट से अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.
Paytm IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ 18 नवंबर को बाजार में लिस्ट होने वाला है, लेकिन आप कल यानी 15 नवंबर को शेयर्स का अलॉटमेंट (Paytm IPO 15 November allotment) चेक कर सकते हैं. अगर आपने भी आईपीओ का सब्सक्रिप्शन (Paytm IPO Subsricption) फिल किया था तो कल आपके खाते में शेयर्स आए हैं या नहीं यह आपको पता चल जाएगा. आप बीएसई (BSE Website) की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए अपने शेयर्स का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.
1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPOआपको बता दें कंपनी का आईपीओ 8 से 10 नवंबर 2021 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और शेयर्स की लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को होगी. पेटीएम आईपीओ के जरिए कंपनी 18,300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही थी. Paytm का आईपीओ 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जिसमें रिटेल निवेशकों का का कोटा 1.66 गुना और QIB का कोटा 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है.