
Paytm IPO: तिरुपति मंदिर पहुंचकर IPO की सफलता के लिये Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने लिया आर्शीवाद
ABP News
Paytm IPO: Paytm प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने IPO की सफलता के लिये तिरुपति मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. उन्होंने मंदिर प्रमुख के साथ फोटो ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
Paytm IPO: Fintech कंपनी Paytm का आईपीओ खुला हुआ है. इस बीच आईपीओ की सफलता के लिये पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ( Vijay Shekhar Sharma)ने तिरुपति ( Tirupati)में तिरुमाला मंदिर ( Tirumala Mandir) में जाकर पूजा अर्चना की.
विजय शेखर शर्मा ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जवाहर रेड्डी से मुलाकात की है. उन्होंने मंदिर प्रमुख के साथ फोटो ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी श्री जवाहर रेड्डी से मुलाकात की. मैं यहां @Paytm परिवार के सभी लोगों के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने आया हूं.
More Related News