Paytm IPO को SEBI की मंजूरी के बाद जमकर नाचे सीईओ विजयशेखर शर्मा, हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया वीडियो
Zee News
Paytm IPO Update: देश में जल्द ही पेटीएम का IPO आने वाला है. इसके लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह IPO इस महीने के आखिरी तक आ जाएगा.
नई दिल्ली: आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष वर्धन गोयनका (Harsh Vardhan Goenka) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर (Viral Video) किया है. इस वीडियो में डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) के ऑफिस में जोरदार जश्न मनाया जा रहा है. वीडियो में पेटीएम के सीईओ वियजशेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. Scenes at Paytm office after SEBI approves one of India’s largest IPOs
SEBI की तरफ से देश के अब तक के सबसे बड़े पब्लिक ऑफर माने जा रहे 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के पेटीएम आईपीओ (Paytm IPO) को मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के दफ्तर में जश्न का माहौल था और हर चेहरे पर खुशी झलक रही है. डिजिटल पेमेंट सर्विस कंपनी पेटीएम (Paytm) को 16,600 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है.