![Paytm IPO: आ रहा देश का सबसे बड़ा IPO, 8 से 11 नवंबर तक लगाएं सिर्फ 12480 रुपये, होगा बंपर मुनाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/ca29d1a882de047b59989324023e7299_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Paytm IPO: आ रहा देश का सबसे बड़ा IPO, 8 से 11 नवंबर तक लगाएं सिर्फ 12480 रुपये, होगा बंपर मुनाफा
ABP News
Paytm IPO News: लंबे समय से निवेशक पेटीएम (Paytm) के आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है. आप 8 से 11 नवंबर तक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं.
Paytm IPO Date: देश का सबसे बड़ा आईपीओ (Paytm IPO) कल यानी सोमवार को ओपन हो रहा है. लंबे समय से निवेशक पेटीएम (Paytm) के आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है. आप 8 से 11 नवंबर तक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. पेटीएम आईपीओ के जरिए कंपनी 18,300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है.
कितने रुपये का होगा फ्रेश इश्यूआपको बता दें इसमें 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा जबकि 10,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचे जाएंगे. बुधवार 3 नवंबर को पेटीएम ने एंकर इनवेस्टर्स से 8235 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.
More Related News