
Payal Rohatgi Arrested: अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया, जानिए क्या है मामला
ABP News
पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पायल पर आरोप है कि उन्होंने सासोइटी के बाकी लोगों को झूठे केस करके फंसाने की धमकी भी दी थी.
अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने सोसाइटी के चेयरमैन के साथ गाली-गलौच की. इतना ही नहीं पायल पर आरोप है कि उन्होंने सासोइटी के बाकी लोगों को झूठे केस करके फंसाने की धमकी भी दी थी. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इस वजह से उनकी सोसाइटी की लोग काफी समय से परेशान थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 20 जून को उनकी सोसाइटी में एक मीटिंग थी. वो इसका हिस्सा ना होने के बावजूद इसमें पहुंचीं थीं. यहां पर उन्होंने कुछ बोलना चाहा, जब मना किया गया तो वो चेयरमैन को गालियां देने लगीं. इसकी शिकायत के बाद ही पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया है.More Related News