![Pay Hike In 2022: मौजूदा वर्ष में कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारियों को मिलेगी सौगात, 9 फीसदी तक बढ़ेगा वेतन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/04c7ff2a123ad6e96f22a24c4eb12880_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pay Hike In 2022: मौजूदा वर्ष में कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारियों को मिलेगी सौगात, 9 फीसदी तक बढ़ेगा वेतन
ABP News
Pay Hike: 2022 में कंपनियां अपने एम्पलॉयज को शानदार इंक्रीमेंट दे सकती है. मर्सर के एक सर्वेक्षण के मुताबिक 2022 में कंपनियां अपने एम्पलॉयज के वेतन में 9 फीसदी तक की औसतन बढ़ोतरी कर सकती हैं.
Pay Hike In 2022: अगर आप कॉरपोरेट जगत में कार्यरत हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. 2022 में कंपनियां अपने एम्पलॉयज को शानदार इंक्रीमेंट दे सकती है. मर्सर के एक सर्वेक्षण के मुताबिक 2022 में कंपनियां अपने एम्पलॉयज के वेतन में 9 फीसदी तक की औसतन बढ़ोतरी कर सकती हैं.
आपको बता दें 2020 में कंपनियों ने 7.7 फीसदी औसत वेतन में बढ़ोतरी की थी जो 2022 में 9 फीसदी रहने की उम्मीद है. वहीं कंज्यूमर, लाइफ साइंसेज, टेक्नोलॉजी और जीआईसी जैसे सेक्टर्स में 9 फीसदी के औसत वेतन बढ़ोतरी से ज्यादा इंक्रीमेंट की संभावना है.
More Related News