
Pavitra Rishta 2 Trailer: Ankita Lokhande ने शेयर किया 'पवित्र रिश्ता 2' का ट्रेलर, फैंस ने सुशांत को लेकर किए ऐसे कमेंट
ABP News
Pavitra Rishta 2.0 Trailer: अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया के जरिए पवित्र रिश्ता- 2.0 का ट्रेलर जारी कर दिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस शो में उनके साथ शाहीर शेख भी हैं.
Pavitra Rishta 2.0 Trailer: फेमस टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने सोशल मीडिया के जरिए पवित्र रिश्ता- 2.0 का ट्रेलर (Pavitra Rishta 2.0 Trailer) जारी कर दिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस शो के पहले सीजन में अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत के काम किया था. हालांकि, पिछले साल सुशांत की मौत हो गई थी. शो में मानव का रोल शाहीर शेख (Shahir Sheikh) निभा रहे हैं. ट्रेलर में प्यार और टकराव दोनों को दिखाया गया है. अंकिता लोखंडे अपने पुराने अवतार में नजर आ रही हैं, जबकि शाहीर शेख को भी बिल्कुल वही लुक दिया गया है. शो के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. सोशल मीडिया पर अंकिता और शाहीर की जमकर तारीफ हो रहा है. शो में अंकिता लोखंडे इसमें अर्चना का रिप्राइज्ड रोल निभा रही हैं जबकि शाहिर शेख ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जगह ली है. वहीं, यूजर्स ने कहा कि वे सुशांत को मिस कर रहे हैं.More Related News